1.विगोरा 100 क्या है?
इसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) में दिया जाता है। विगोरा 100 का सेवन फास्फोडिस्ट्रस 5 (PDE 5) एंजाइम के प्रवाह को रोककर टिश्यू को रिलैक्स करता है तथा रक्तसंचार को आसान बना देता है। यह दोनों ही चीज़े स्तम्भन में सहयोगी हैं।
- इसे सभी वयस्क पुरुषों (18-85 वर्ष) के द्वारा ली जा सकती है
- यह सेक्स पॉवर / इरेक्शन को ज्यादा देर तक रखती है। यह उत्तेजना / कामेच्छा libido को नहीं बढ़ाती पर इरेक्शन होने में मददगार है।
- शुरू में कम मात्रा 50 मिलीग्राम ली जानी चाहिए और यदि ज़रूरत हो तब मात्रा बढ़ी मात्रा इस्तेमाल करनी चाहिए!
- ज्यादा मात्रा तब लेनी चाहिए जब कम मात्रा लेने पर इरेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
- आपको बता दें इस दवा को लेने से भी शरीर पर कई तरह के दुष्प्रभाव आम भाषा में नुकसान होते हैं। इसलिए यदि आवश्यक हो तो ही इसका प्रयोग करें तथा यदि किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के लिए कोई दवा लेते हैं, तो उस दवा का इसके साथ इंटरेक्शन क्या होता है यह भलिभांति समझ लें।
-
2.विगोरा 100 टेबलेट किस प्रकार से लाभ पहुचती है
सिल्डेनाफिल Sildenafil पुरुष पेनिस की रक्त नलिकाओ (ब्लड वेसल्स) की मांसपेशियों को रिलेक्स कर लिंग का रक्त प्रवाह बढ़ता हैं। यह इरेक्शन में केवल तभी मदद करता है जब व्यक्ति यौन उत्तेजित हो। इसक्र साथ ही यह यह फेफड़े में रक्त वाहिनियों को चौड़ा और शिथिल करता है जिससे फेफड़ों में रक्तदाब कम हो जाता है।
3.विगोरा 100 इन पैक में उपलब्ध है
- 1 Vigora 50 Mg Tablet
- 2 विगोरा Vigora 100 Mg Tablet
- 3 Vigora Force 50 Mg/30 Mg Tablet
4. विगोरा 100 के सेवन विधि और मात्रा
- विगोरा 100 का एक दिन में एक बार ही सेवन करना चाहिये है।
- इसे एक बार में एक से जादा न लें। यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है
- आप इसे सादे पानी के साथ लें सकते है।
- इसे सेक्स करने से करीब एक 30 से 60 मिनिट पहले लें।
- इसे लेने के बाद इसका असर 4-5 घंटे तक रहता है लेकिन तीन घंटे बाद इसका असर कम होने लगता है
- हेवी meal के साथ इसको लेने पर इसका अवशोषण धीमा हो जाता है
- अल्कोहल का सेवन करने पर दवा का असर कम होता है।
- ध्यान दे इसको डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में ही लें
- 5.विगोरा 100 के संभावित साइड इफेक्ट्स
- सिर दर्द, चक्कर आना
- अपच, एसिडिटी
- लूज़ मोशन
- शरीर गर्म महसूस होना
- आँखों में जलन
- पेशाब का इन्फेक्शन, पेशाब में जलन, बार बार पेशाब की इच्छा
- मांसपेशियों में दर्द